सिरमौर में 66 प्रतिशत मतदान शाम 5 बजे तक
रीवा। विधानसभा चुनाव में जिले में बुधवार शाम 5 बजे तक 66.53 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा त्योंथर विधानसभा सीट पर 69 प्रतिशत और सबसे कम गुढ़ और मऊगंज में 64 फीसदी वोटिंग हुई है। कुल 1928121 मतदाताओं में से 1083112 मतदाताओं ने वोट डाला। जिले में मतदान में महिलाएं आगे रहीं। 67 प्रतिशत ने वोट तो पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 66 रहा। देर रात आंकड़े आने के बाद माना जा रहा है कि वोटिंग प्रतिशत कुछ और बढ़ सकता है। जिले में कुछ स्थानों पर इवीएम में तकनीकी खराबी और छिटपुट कहासुनी की घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
MP election voting: rewa jila me 66 pratishat matdan
MP election voting: rewa jila me 66 pratishat matdan
झड़प जैसी घटना सामने नहीं आई
किसी भी सीट पर हिंसा या फिर झड़प जैसी घटना सामने नहीं आई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सहित पुलिस के कई बड़े अधिकारी सुबह से ही क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। कई पोलिंग बूथ में तकनीकी खराबी या फिर धीमी गति से मतदान होने की वजह से देर शाम तक लाइनें लगी रहीं। बताया गया है कि मनगवां में 66 प्रतिशत, त्योंथर में 69 प्रतिशत, सिरमौर में 66 प्रतिशत, मऊगंज में 64 प्रतिशत, रीवा में 67, सेमरिया में 66 एवं गुढ़ में 64 प्रतिशत मतदान हुआ।
लोगों की लंबी कताररीवा शहर सहित अन्य ग्रामीण अंचल की सीटों पर कई स्थानों में सुबह निर्धारित समय आठ बजे वोटिंग प्रारंभ नहीं हो पाई। सबसे पहले वोट डालने के लिए पहुंचे लोगों की लंबी कतारें लग गई थी। पहली बार वोट डालने आए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया तो वहीं बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भी मतदान में अपनी हिस्सेदारी निभाई। मऊगंज में सपाक्स के प्रत्याशी राममणि शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका नाम वेलेट पेपर में गलत लिखा गया है।